भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जन्म और मृत्यु / दीपक जायसवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम हर वक़्त रिसते रहते हैं
जैसे रिसता है रक्त
जैसे रिसती है नदी
जैसे रिसता है रेत
हमारे भीतर हर वक्त
कुछ भरता रहता है
जैसे भरता है समुन्दर
जैसे भरता है घाव
जैसे आँखों में भरता है आँसू
जैसे बादल में भरता हो पानी
जैसे फसलें भरती हो दाने
जैसे ट्रेन भरती है पैसेंजर
हाँ यह सच है
हम वक़्त के साथ पीले होते जायेंगे
जैसे हर पतझर में हो जाते हैं पत्ते
हम डबडबाई आँखो से बह जायेंगे
जैसे बहता है आँसू
हम पकने के बाद
काट लिए जाएंगे
और ट्रेन हमें न चाहते हुए भी उतार देगी
अगले यात्रियों के लिए
लेकिन जन्म और मृत्यु
के बीच जो जीवन है
उसे हम भले जीत न सकते हों
पर जी सकते हैं