भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़िन्दगी ने हमें गुदगुदाया भी था / कांतिमोहन 'सोज़'
Kavita Kosh से
ज़िन्दगी ने हमें गुदगुदाया भी था ।
हाँ रुलाया था उसने हँसाया भी था ।।
हाँ वो नग़मा नहीं दर्द फिर दर्द था
उसको हमने मगर गुनगुनाया भी था ।
जो कड़ी धूप में हँस के रुख़्सत हुए
उन रफ़ीक़ो में खुद मेरा साया भी था ।
तुझसे कोई तवक़्क़ो नहीं थी मगर
ज़िन्दगी मैं तेरे पास आया भी था ।
इश्क़ भी सिर्फ घाटे का सौदा न था
कुछ गँवाया था हमने तो पाया भी था ।
आने-जाने का फिर कुछ न मतलब रहा
यूँ तो कोई गया कोई आया भी था ।
अब छुपाना है क्या अब तो सच बोल दे
सोज़ वो तेरे दिल में समाया भी था ।।