Last modified on 24 मई 2017, at 14:53

जीवन का खेल / तेज प्रसाद खेदू

खेल यही इस जीवन का
कुछ खोना कुछ पाना
कभी रोना कभी हँसना
खेल यही इस जीवन का
गिरकर उठना चलकर फिर गिरना
हर ठोकर से सँभलना है
सँभल कर फिर ठोकर खाना
खेल यही इस जीवन का
जो दे वही लेना है
जो ले वही देना है
और बस चुप रहना
खेल यही इस जीवन का
बोया हुआ खुद काटना
दूसरों के लिए खुद जल जाना है
आपस में प्यार, प्रेम से रहना
खेल यही इस जीवन का।