भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जुगल बर परम मधुर रमनीय / हनुमानप्रसाद पोद्दार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जुगल बर परम मधुर रमनीय।
सहज मार-रति-मद-मर्दन छबि ललित, कलित, कमनीय॥
बदन-कमल नित सहज प्रड्डुल्लित, सरस मधुर मुसुकान।
बरबस हरत मुनींद्र बिजित-मन बीतराग तपवान॥