भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जो दरे-हुस्न के फ़क़ीर हुए / अर्श मलसियानी
Kavita Kosh से
जो दरे-हुस्न के फ़क़ीर हुए
दौलते-इश्क़ से अमीर हुए
सारे आलम में हो गए मशहूर
जो मुहब्बत के गोशःगीर हुए
आह इन ताइरों की ख़ुश फ़हमी
हो के आज़ाद जो आसीर हुए