Last modified on 8 जनवरी 2012, at 01:37

टहनियों की कँपकँपाहट / ज्यून तकामी

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: ज्यून तकामी  » संग्रह: पहाड़ पर चढ़ना चाहते हैं सब
»  टहनियों की कँपकँपाहट

वहाँ
शिखर पर
थरथरा हैं पत्तियाँ
जैसे काँप रही हों हवा में

या हो सकता है
आ बैठा हो कोई पक्षी
उनकी छाया में

कोमल टहनियों की यह
अनायास धुकधुकी
आतंक और आवेश से
काँपता है मेरा मन

रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय