भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

डूबते वक़्त भी तिनके का सहारा है मुझे / बल्ली सिंह चीमा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

डूबते वक़्त भी तिनके का सहारा है मुझे ।
यूँ लगे है कि किनारों ने पुकारा है मुझे ।

इन अभावों में मुहब्बत की नदी सूख गई,
फिर भी लगता है कि सोहणी ने पुकारा है मुझे ।

मौत हर मोड़ मुसीबत में मेरे साथ रही,
फिर भी जीवन ही हरेक चीज़ से प्यारा है मुझे ।

इस ग़रीबी ने मुझे दुख तो दिए हैं ’बल्ली’
फिर भी जीवन के संघर्षों में उतारा है मुझे ।