भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ढोल बजाओ, डोण्डी पीटो / कैलाश मनहर
Kavita Kosh से
ढोल बजाओ, डोण्डी पीटो I
राम-धर्म को साथ घसीटो II
काल-अकाल साथ में ले लो I
तारीख़ों से शतरँज खेलो II
शह और मात चलें आपस में I
सारी दुनिया कर लो वश में II
राष्ट्रवाद का राग अलापो I
आम जनों की गर्दन नापो II
वोट बैंक जोड़ो अधिसँख्यक I
छल-बल से बन जाओ नायक II
आओ-आओ राज करो अब I
हरा-भरा है मुल्क़, चरो अब II