भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तीस / प्रबोधिनी / परमेश्वरी सिंह 'अनपढ़'
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
मेंहदी लिखी हाथ से कामिनी,
खाना परोस रही थी,
नेता-व्यापारी-अफसर
अपने पति गृहस्थ और साधु को
कच्ची मेहंदी की छाप,
भोजन पर स्पष्ट दीख जाती थी
नेता प्रसन्न थे! व्यापारी बाग-बाग
अफसर मधुर मुस्कुराया
तभी पति ने इस फूहड़पन के लिए
पत्नी को डाँटा
साधु बाबा ने कहा-बचवा
यह सुहाग भाग है
गृहस्त एक टक बिस्फारित
नेत्रों से सबको देखता रह गया