भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम अब भी मौजूद हो / पल्लवी विनोद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारे जाने के बाद मैंने हर उस जगह को धोया
जहाँ चिपके थे तुम्हारी स्मृतियों के अंश
लेकिन लगता है कुछ रह गया है
जो छूटता ही नहीं
जिस पर कोई और रंग नहीं चढ़ पाता
जनम के साथ
शरीर पर उभरे निशान की तरह
तुम, अब भी मौजूद हो।

जैसे प्रेमपत्रों की स्याही धुलने के बाद भी
बची रहती है लिखावट
जैसे भौतिकता, आध्यात्मिकता के लिबास में भी
नक़ली ही प्रतीत होती है
जैसे साँस के रुकने के बाद भी
भ्रम बना रहता है अपनों के होने का
उसी भरम सा
तुम, अब भी मौजूद हो।

देखो बारिश का मौसम फिर आ गया है
गीली छत पर सिगरेट की ख़ुशबू
और कहीं दूर स्पीकर पर बजता तराना
अब मेरी किसी प्रतीक्षा में तुम नहीं हो
किसी उम्मीद में भी नहीं
फिर भी इन बूंदों के साथ मुझको भिगोते
तुम, अब भी मौजूद हो।