Last modified on 13 अक्टूबर 2017, at 16:56

दिल्ली दिल और दिसंबर-दिसंबर / दीपिका केशरी

यहां पिता का स्पर्श नहीं बचता
भाई की बेरुखी पुरानी है इस शहर से,
कुछ रिश्तों के संवाद
मौन की ओढ़नी ओढ़ लेती है
इस शहर में,
दिल्ली में दिल के झमेले है
थपेड़े हैं
पुराने इश्क का इत्र भी यहाँ
नई शीशी में बिकता है !
सुनो
ये दिल्ली भी दिसंबर की बेरूखी अपनाता है
ठीक वैसे ही जैसे एक दूसरे शहर से आई लड़की
यहांँ आकर दिल्ली हो जाती है !