भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दु:ख सीमित नहीं है / चंद्र रेखा ढडवाल
Kavita Kosh से
इतने लोगों के बीच
तुम्हें घर आने को
नहीं कह पाने का दु:ख
सीमित नहीं है
तुम्हारे नहीं आने तक ही