भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
धातु रोग / गुल मकई / हेमन्त देवलेकर
Kavita Kosh से
रेल की खिड़की से देखता हूँ
घरों की पीठ पर लिखे
धातु और गुप्त रोग के
शर्तिया इलाज के विज्ञापन
एक गाँव से चढ़ते हैं दूधवाले
चौंकता हूँ उनकी टंकी देख
जो अब प्लास्टिक में बदल गई है
कानों में देर तक गूँजती है
लोहे की टंकार
आघात की तरह यह याद
चलती रेल में खँगालने लगा
कि धातुएँ अब कहाँ कहाँ बची हैं
एक लाचार आश्चर्य कि
ज़िंदगी से बहुत गुप्त रूप से
गायब होने लगी हैं धातुएँ
उन गुम धातुओं के लिए
कोई वैद-हक़ीम दिखाई नहीं देता
रेल चल रही है