Last modified on 31 अक्टूबर 2019, at 20:42

नंगे / आशुतोष सिंह 'साक्षी'

हम तन को कपड़ों से ढकते हैं
पर मन से हम सब हैं नंगे
पापों को पानी से धोकर
कहते हैं हर हर गंगे॥

हम ज़िन्दगी जीते उधार की
हमसे अच्छे हैं भिखमंगे
मानव रक्त हुआ सस्ता
पानी बिक रहे मँहगे॥

हर बात पे तनती तलवारें
हैं सबके हाथ लहू से रंगे
मूल्यों और आदर्शों की बातें
बस दीवारों पर हैं टँगे॥

हम तन को कपड़ों से ढकते हैं
पर मन से हम सब हैं नंगे
पापों को पानी से धोकर
कहते हैं हर हर गंगे॥