भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नींद / उंगारेत्ती
Kavita Kosh से
|
सो गई हैं कुब्जा पहाड़ियाँ ये
अंधेरे में घाटियों के
कुछ नहीं व्यापता मुझे
कुछ भी तो बचा है नहीं
झींगुरों की टर्राहट के सिवा
जो हमक़दम है
मेरे परीशाँ ख़यालों की ।