भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नींद पलकों प धरी रहती थी / आलम खुर्शीद
Kavita Kosh से
नींद पलकों में धरी रहती थी
जब ख़यालों में परी रहती थी
ख़्वाब जब तक थे मेरी आंखों में
शाख़े- उम्मीद हरी रहती थी
एक दरिया था तेरी यादों का
दिल के सेहरा में तरी रहती थी
कोई चिड़िया थी मेरे अंदर भी
जो हर इक ग़म से बरी रहती थी
हैरती अब हैं सभी पैमाने
ये सुराही तो भरी रहती थी
कितने पैबन्द नज़र आते हैं
जिन लिबासों में ज़री रहती थी
एक आलम था मेरे क़दमों में
पास जादू की दरी रहती थी