भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पँखुरी-पँखुरी बिखरेंगे / यतींद्रनाथ राही
Kavita Kosh से
दर्पन को उजराने भर से
रूप नहीं अपने उजरेंगे
जब तक साँसें हैं
चलने दो
सृजन शब्द के ना रुक पाएँ
जाने कब इस महासिन्धु में
तुम खो जाओ
हम खो जाएँ
कल इनकी ही किलकारी से
नयी सृष्टि
बनकर उपजेंगे।
ये अपने आखर अक्षर हैं
महाकाल के शून्य पटल पर
पढ़े जायँगे
युगों युगों तक
तुलसी, सूर, कबीरा के स्वर
अन्धकार में दीप धरो कुछ
ये कुपन्थ
कुछ तो सुधरेंगे।
सोहर लोरी वेद-ऋचाओं
से अब तक की प्रीति-कथाएँ
काम-क्रोध-संघर्ष जनित जो
घिरी व्यथा की घोर घटाएँ
इनको पीर पपीहे की दो
स्वाति-मेघ बनकर बरसेंगे।
साँस-साँस में मलय पवन बन
धड़कन-धड़कन में
वंशी-स्वर
रोम-रोम की कुलक-पुलक से
झरने दो
गीतों के निर्झर
भर लेने दो गन्ध आँजुरी
फिर पँखुरी-पँखुरी बिखरेंगे।
30.10.2017