तुम्हारी बनाई इस खूबसूरत
बावड़ी में
मेरी दिशाओं के सभी
कोने
किनारों से टकरा कर
आहत हो रहे हैं
एक बार मैं समंदर छूना चाहती हूँ...
तुम्हारी बनाई इस खूबसूरत
बावड़ी में
मेरी दिशाओं के सभी
कोने
किनारों से टकरा कर
आहत हो रहे हैं
एक बार मैं समंदर छूना चाहती हूँ...