Last modified on 30 अप्रैल 2014, at 12:00

परिधि के बाहर / शैलजा पाठक

तुम्हारी बनाई इस खूबसूरत
बावड़ी में
मेरी दिशाओं के सभी
कोने
किनारों से टकरा कर
आहत हो रहे हैं

एक बार मैं समंदर छूना चाहती हूँ...