भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
परेशां है समंदर तिश्नगी से / वीनस केसरी
Kavita Kosh से
परेशां है समंदर तिश्नगी से
मिलेगा क्या मगर इसको नदी से
अमीरे शहर उसका ख़ाब देखे
कमाया है जो हमने मुफलिसी से
पुराना मस्अला ये तीरगी का
कभी क्या हल भी होगा रोशनी से
यहीं तो खुद से खा जाता हूँ धोका
निभाना चाहता हूँ मैं सभी से
नदी वाला तिलिस्मी ख़्वाब टूटा
भरा बैठा हूँ अब मैं तिश्नगी से
भुला बैठे जो रस्ता उस गली का
गुज़रना हो गया किस किस गली से
खुशामद भर है जो महबूब की तो
मुझे आजिज समझिए शाइरी से
पुराना है मेरा लहज़ा यकीनन
मगर बरता है किस शाइस्तगी से