यह लोहार की भट्ठियों में काम कहाँ से आया
यह शमशीरों के खनकने की आवाज़ कैसी है
जो बूढ़े किसान सरकार की गोली खाकर मरे
आखिर कहाँ गए एक साथ उनके जवान लड़के
वह अधेड़ आदमी
अपनी बूढ़ी बन्दूक को तेल क्यों पिला रहा
प्रदर्शन के लिए रखी तोपों का बदन
आख़िर टूटता है क्योंकर
तीरों पर लगा ज़ंग क्यों छूटता है आज की शाम
ये कुछ औरतें क्यों ख़रीद रही हैं एक साथ
कफ़न और शौर्य के सामान
जाने तो क्या हुआ है आज कि
सभी हलों के फार
पिघल कर खंजरों में ढल रहे हैं
इस दौर में मैं एक साथ
उत्साह और भय से भरा हुआ हूँ
कोई बताएगा
सभी हिनहिनाते हुए घोड़ो का मुँह
देश की राजधानी की तरफ क्यों है ?