Last modified on 15 मार्च 2017, at 13:32

प्यासा ही रहा मन / योगेन्द्र दत्त शर्मा

सूखे में अकुलाया
डूब गया बाढ़ में
प्यासा ही रहा मगर
मन तो आषाढ़ में!

मेघों की उमड़-घुमड़
बिजली का कौंधना
याचक-सी आंखों को
लूओं का रौंदना

बालू की किरकिर ने
दर्द किया दाढ़ में!

प्यासाकुल आंगन में
बूंदों का कांपना
रेती पर रेंगती
मछलियों का हांफना

चटक गया कंठ, टीस
उठी हाड़-हाड़ में!

भीगे अहसासों का
इंद्रधनुष टूटना
धूसर आकृतियों से
रंगों का छूटना

तरसा मन, बरसा घन
रूखे झंखाड़ में!