भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रिये! तुम्हारी वाणी सुनने को / हनुमानप्रसाद पोद्दार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

प्रिये! तुम्हारी वाणी सुनने को जी हरदम ललचाता।
तुम्हें बोलने को उकसाने, सुनी अनसुनी कर जाता॥
जब मैं नहीं बोलता कुछ, तब तुम उोजित हो जाती।
प्रणय-कोप में हरदम मुझको युक्त-‌अयुक्त सुना जाती॥
तब मुझको होता प्रमोद अति, भर उठता मन में उल्लास।
विनय-विनम्र मनाने लगता, करने लगता हास-विलास॥
तब तुम प्रेम-सुधा-रस-पूरित अतिशय मधुर सुनाती बैन।
जिन्हें न सुन पाता पलभर तो हो उठता बिल्कुल बेचैन॥