भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फिर / मुकेश मानस
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
फिर कोई निराशा
पनप रही है मेरे भीतर
फिर कोई धुआँ
भर रहा है मेरे सीने में
फिर कोई धूल
मेरी आँखें दुखा रही है
फिर कोई हताशा
मुझको रुला रही है
चमको-चमको
खूब तेज़ चमको
मेरी प्रेरणा के सितारो
मुझको इस निराशा से उबारो
रचनाकाल : 1989
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।