भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फिर गौरैया / नवनीता देवसेन / मीता दास
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
मुझे तुम मत कहना फिर
परी बनने के लिए
मैं और परी नहीं बन पा रही
किसी भी प्रहर में नहीं ।
चन्द्रलोक में मुझे लगता है भय,
और निर्जनता बेहद भारी …
तुम्हारी दुहाई है !
मेरे ह्रदय में और चान्दनी नहीं बची
सूर्यलोक में लिपटकर बन्धा हुआ है मन ….
मुझे तुम
गौरैया
ही बन जाने दो ।
मूल बाँगला से मीता दास द्वारा अनूदित