भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फिर तेरा ऐतबार क्या करती / सिया सचदेव
Kavita Kosh से
फिर तेरा ऐतबार क्या करती
लेके ग़म बेशुमार क्या करती
चार दीवारी घर की रास आई
अपनी देहलीज़ पार क्या करती
जिसकी फ़ितरत में बेहयाई हो
उसको मैं शर्मसार क्या करती
मेरे एहसास मर गए जैसे
ज़ख्म अपने शुमार क्या करती
जो खिज़ां की मैं हो गयी आदी
इंतज़ार ए बहार क्या करती
मैं तो बस सादगी की क़ायल हूँ
तुम बताओ सिंगार क्या करती
जंग खाये हुए है सब अल्फ़ाज़
अपने शेरो में धार क्या करती