भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फुरसत में इठलाती / कैलाश झा 'किंकर'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फुरसत में इठलाती
याद तुम्हारी आती।

जानूं तो बस इतना
तुम दीया मैं बाती।

तेरी बात निराली
हौले से सहलाती।

घर में तेरी महिमा
हर दिन गायी जाती।

आ न सके तुम झूठे
बीत गयी सुकराती।