भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बंगलौर, जून 2010 / असद ज़ैदी
Kavita Kosh से
दूसरे सत्र के बाद चायपान का अवकाश था
उस गूँज भरे सभागार से हम बाहर आए
ऊँचे दरख़्तों के दराज़ साये और हरे उजाले में
यह दुनिया जवान लोगों के लिए बनी है
सत्तावन के आसपास आकर मुँह छुपाना जायज़ है
ये ज़िन्दगी हराम है कि अन्दर से टूटे हुए लोग
आचरण के विचार के विधायक बने बैठे हों
और गम्भीरता का बेजा इस्तेमाल करते हों
ये बैठकें किसी समस्या को सुलझाने के लिए नहीं
और उलझाने के लिए आयोजित की जाती हैं, लड़की
आख़िर पाण्डित्य का धर्म है समस्यामूलक चिन्तन
नतीजे की बरामदगी बुरी ख़बर है हरेक के लिए
खिसको नहीं बैठकर सुनो
(जून 2010)