भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बच्चे तो स्कूल गये / हरि फ़ैज़ाबादी
Kavita Kosh से
बच्चे तो स्कूल गये
घर से कहाँ उसूल गये
आज सभी पर हँसते हो
अपना कल तुम भूल गये
आख़िर क्या है उसमें जो
तुम बहुतों से फूल गये
अब लगता है बिना वजह
वो फाँसी पर झूल गये
सिर्फ़ तुम्हारी दावत थी
घर भर वहाँ फ़ुज़ूल गये
स्वागत हुआ अमीरों का
रौंदे मुफ़लिस फूल गये