भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बहुत सुंदर सुबह है / सुनीता जैन
Kavita Kosh से
बहुत सुन्दर सुबह है
हर वृक्ष पर पत्ता नया है
हर पात पर रंग कैसा
हरा है
दस भाँत का है, देख लो
रंग भी हरा यह:
इस हरे में
तनिक-सा
सोना मिला है
इस हरे में
कूट कर
ताम्बा भरा है
यह हरा ज्यों-
हाथ
मेहँदी से रचा है
इस हरे की तो
कहूँ मैं
बात क्या-
ज्यों कटा मरकत
धरा पर
धूप में
पूरा बिछा है
शायद प्रभु मेरे ने
हँस फिर गौरा से कहा है-
सहस्र नामम् तत् तुल्यम
राम नाम वरानने!