Last modified on 29 अगस्त 2010, at 04:37

बीज / रामकृष्‍ण पांडेय

अपने को खोल रहा है बीज
अब तक धरती के गर्भ में पला
सूरज से मिला उसे स्नेहभरा ताप
अभी-अभी अंकुराया है हरापन
जैसे माँ की गोद से
नवजात शिशु फेंक रहा हो
दृष्टि इधर-उधर