भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बीतने की खबर के पहले / नंद चतुर्वेदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


यह सिर्फ एक खबर है
बीतने की
अब अफसोस कैसा और किस बात का

हँसी के साथ ही वह स्त्री विलीन हो गई
प्रेम की गलियों में
दुपहर कैसी गरम थी
दूर से हवा आती थी बारिश के दिनों जैसी
लेकिन आसमान में कोई बादल नहीं
नहीं, ये बारिश के दिन नहीं है

एक परछाई के पिछे
रोशनी के जितने दिन आयें
चलें उतने दिन
वहाँ वह स्त्री मिल तरंगवती नदी की तरह

बहुत सा सामान है छत पर
कपड़े वहीं सूख रहे हैं
हवा में उड़ते, ओझल
कल जो धुँधलके की कहानी
जरा लम्बी हो गई थी उसे छोटी करनी है
विश्वास करने जैसी
यही सब है
बीतने की खबर के पहले।