भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बुत रवायात के जो ढाए हैं / मेहर गेरा
Kavita Kosh से
बुत रवायात के जो ढाए हैं
हम भी इक इंक़लाब लाये हैं
तीरगी के मुहीब सहरा में
जुस्तजू ने दिये जलाए हैं
उनको तूफां से आगही कैसी
वो जो साहिल पे मुस्कुराए हैं
देख इंसां का जज़्ब-ए-तख़लीक़
इसने ख़ालिक के बुत बनाए हैं।