भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बेवजह की नहीं, बावजह कीजिए / फूलचन्द गुप्ता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बेवजह की नहीं, बावजह कीजिए ।
नाव है, नाख़ुदा से ज़िरह कीजिए ।

सारी दुनिया समा जाए आग़ोश में,
अब मुहब्बत ही कुछ इस तरह कीजिए ।

हर जगह पर यहाँ तख़्त-ए-ताऊस हैं
अपनी ख़ातिर भी थोड़ी जगह कीजिए ।

हाथ में हथकड़ी, पाँव में बेड़ियाँ,
रण इन्हीं के सहारे फतह कीजिए ।

कोई पर्वत पे है, कोई खाई में है
दौड़ना, पहले समतल सतह कीजिए ।