Last modified on 11 जनवरी 2009, at 09:46

भीतर-भीतर / ध्रुव शुक्ल

बाहर का उगा पेड़
भीतर उगता है
उखड़ता है कई बार जड़ से
बाहर की धधकती आग
धधकती है भीतर
बुझाने को बाहर की आग
बुझ-बुझ कर धधकती है
धधक कर बुझती है भीतर की आग
फैलती जा नहीं पाती बाहर नहीं भड़कती