भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भीतर पैठी / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

भीतर पैठी
चित् में चिन्ता,
हिला रही है चीड़ वनों की रीढ़।

हाँक रहा-
हुंकार मारता-
महाकाल भी
दिल-दिमाग में
गजयूथों की भीड़।

मैं
बटोरता
बूढ़े हाथों
चावल के कुछ दाने
झरे पेड़ जो
मुझे बुलाते
यदा-कदा अनजाने।

रचनाकाल: ०६-०७-१९७९