भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भूख-भर आटा न था बस / पुरुषोत्तम प्रतीक
Kavita Kosh से
भूख-भर आटा न था बस
और कुछ घाटा न था बस
थे अँधेरे थे उजाले
ठीक से बाँटा न था बस
गाल थे मजबूरियों के
हाथ ही चाँटा न था बस
खाइयों की थी रियासत
एक भी पाटा न था बस
नोच डाले पंख सारे
सिर अभी काटा न था बस