भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भोपाल में केरल / राधावल्लभ त्रिपाठी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उतरती है साँझ के आकाश से
तमालवन की असंख्य सघन छायाएँ
और तिरने लगती हैं प्रकाश की नदी के बीच बीच
भोपाल के तालाब के किनारे-किनारे
केरल कन्याओं के झुंड
जैसे चलते हों निहारिकाओं में।

रेस्तराँ में
झक सफ़ेद कपड़े पहने कृष्णवर्ण
परोसते हैं कषाय कॉफ़ी
निःस्पृह केरल के लड़के
सफ़ेद कप में झलकती कषाय कॉफ़ी
अंधेरे की परतों में लिपटी
प्रकट करती है
केरल कन्या की साँवली आभा
धुँधली रोशनी उसमें प्रतिबिम्बित
पकते नारियल के फलों को लपेटती हरी छायाएँ जैसे केरल की।

साँवली श्यामला हिल्स की
मरकत-सी चिकनी धरती पर
उभरती है केरली के कपोल की छवि
सचिवालय के भवनों को आशंकित होकर छोड़-छोड़कर
भोपाल में घूमता है जहाँ-तहाँ केरल।