भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मंजिल जीवन की पाना है / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
मंजिल जीवन की पाना है।
तो सच का साथ निभाना है॥
जन्मोत्सव हो या मृत्यु दिवस
इक नूतन पौध लगाना है॥
फिर से वट पीपल छाँव तले
अपना सुख-सदन बनाना है॥
सुख-दुख के इस दोराहे पर
क्षमता का बीज उगाना है॥
हो धूल न धुँआ कहीं जग में
सबको यह पाठ पढ़ाना है॥
नफरत करने वाले जग को
ममता के पथ पर लाना है॥
वंदना योग्य भारत अपना
साबित करके दिखलाना है॥