भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मकई के खेत में-1 / निलय उपाध्याय
Kavita Kosh से
बादल
कुलाँचें भर रहे हैं
आकाश का रंग काला हो रहा है
लहराता समुद्र
आ रहा है खेतों में
हाथी के बच्चों की तरह
सूँड उठाए खड़े हैं
स्वागत में
गूँफे खोलकर
मकई के नवजात पौधे