भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुँह फेरे ओ चंदा मेरे! / रामगोपाल 'रुद्र'
Kavita Kosh से
मुँह फेरे, ओ चन्दा मेरे! अब तो मेरी ओर मुड़ो!
अब कितना टक बाँधें तारे?
कुमुदनयन भी इनसे हारे!
अपना ही मृग मान इन्हें भी, दृग को दृग दो और जुड़ो!
सिन्धु यहाँ भी लहराता है,
मेघ यहाँ भी घहराता है,
अथक मिचौनी का मन हो तो इन तारों से मत बिछुड़ो!
आओ, तुमको अंजन कर दूँ,
चितवन देकर खंजन कर दूँ,
पाँख करो मेरी पलकों को, बाँधो, मेरेव्योम उड़ो!