भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मेरी नियति / गुल मकई / हेमन्त देवलेकर
Kavita Kosh से
असंख्य श्राप मेरा पीछा करते हैं
मैं अपनी नियति से भागता हूँ
भेस की तरह बदलता हूँ शहर
रहता हूँ
छुपने के अंदाज़ में
प्रेम की प्रतिक्रिया है विश्वास
जिन्होंने प्रेम किया मुझसे
तोड़ा उनका ही भरोसा मैंने
क्योंकि हर बार दाँव पर लगी थी
स्वाधीनता
स्वतन्त्रता
अ-सामाजिक विचार है
इसका पक्ष लेना याने बाग़ी होना
जब यह ख्याल आए
कि पैसों की दन-फन से ज़्यादा ज़रूरी है
शांति
तो जोख़िम की ख़ातिर
एक उठापटक
जीवन की अनिवार्यता
पर उस शांति में
सन्नाटा है
बहुत कुछ छूट जाने का पछतावा भी
और हर कदम पर
एक नई भूलभुलैया