Last modified on 16 मई 2009, at 18:22

मेरे रक्त के कई रिश्तेदार हैं / येहूदा आमिखाई

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: येहूदा आमिखाई  » मेरे रक्त के कई रिश्तेदार हैं

मेरे रक्त के कई रिश्तेदार हैं
जो कभी मिलने-जुलने नहीं आते इससे

लेकिन जब वे मरते हैं
मेरा रक्त उन्हें उत्तराधिकार में पा लेता है।

हिब्रू से हरोल्ड शिमेल के अंग्रेज़ी अनुवाद के आधार पर रमण सिन्हा द्वारा हिन्दी में भाषान्तर