Last modified on 10 सितम्बर 2007, at 16:01

यह मन इस लोक में / शमशेर बहादुर सिंह


यह मन इस लोक में कहाँ थमता था !

कल तक कवि आसमान में रमता था ।

ऎसा युग पलटा आज मैं पूछता हूँ--

क्या स्वर्ग ही लिए धूल की समता था ?


(रचनाकाल : 1945)