भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रात गुज़री है यूँ चराग़ों की / कुमार अनिल
Kavita Kosh से
रात गुजरी है यूं चरागों की
उम्र जैसे कटे अभागों की
दुल्हने रोज जल रही हैं यहाँ
बात मत कीजिये सुहागों की
कोकिला फँस गयी कहाँ आकर
महफ़िलें हैं ये चंद कागों की
कोई कोशिश न खोलने की करे
गुत्थियाँ हैं ये कच्चे धागों की
सब थे मशगूल फूल चुनने में
गिनतियाँ कौन करता दागों की
क्या हुआ यह भरी बहारों में
रौनके लुट रही हैं बागों की
दूध मत बेसबब पिलाओ इन्हें
फितरतें हैं अजीब नागों की