भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लहरों में आग रुपहली / राजेन्द्र प्रसाद सिंह
Kavita Kosh से
लहरों में आग रुपहली,
ओSS पुरवाई!
एक मौन की धुन से
हार गई शहनाई।
जामुनी अंधेरे की,
गजरीली बाहों में,
एक नदी कैद है निगाहों में।
रूठ नहीं पाती-
इन साँसों पर झुकी हुई परछाई।
चाँद बिना आसमान
डूब गया धारा में,
लहक भी न उठती
तो हाय! क्यों न बुझती
अब इन ठंडे शोलों की अंगड़ाई।