ठेकेदारों के लिए शिलन्यास
और कवियों के लिए सबसे ख़ुशी का दिन
उनके संग्रह के लोकार्पण का होता है।
हिन्दुस्तान की आधारशिला शताब्दियों पहले
महारानी एलिजाबेथ ने रखी थी
शीघ्र ही उसका लोकार्पण
अंकल सैम के हाथों सम्पन्न होगा।
देखना न भूलिएगा
देश की लोकार्पण की तैयारियों पर
हमारा विशेष बुलेटिन
बस छोटे से ब्रेक के बाद।