भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वही तुम / दुःख पतंग / रंजना जायसवाल
Kavita Kosh से
इसी दिन
इसी नदी के किनारे
तुम बोलते रहे
मैं ताकती रही तुम्हारे
अधर
उमड़ती रही नदी
मेरे भीतर
आज वही
नदी का किनारा है
वही तुम
पर
मेरे भीतर की नदी क्यों
नहीं उमड़ती?