भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
काम जो तुमने कराया,कर गया;
जो कुछ कहाया कह गया.
आज श्रम के स्वेद में डूबा हुआ हूँ,साधना में लीन हूँ मैं, आज मैं अभ्यास में ऐसा जूता हूँ,एक क्या,दो-तीन हूँ मैं, किन्तु जब पर्दा गिरेगा मुख्य नायक-सा उभरता मैं दिखूँगा;ले यही आशा, नियंत्रण और अनुशासन तुम्हारा सह गया. काम जो तुमने कराया,कर गया; जो कुछ कहाया कह गया.मंच पर पहली दफा मुँह खोलते ही हँस पड़े सब लोग मुझ पर,क्या इसी के वास्ते तैयारतुमने था मुझको, गुणागर ? आखिरी यह दृश्य है जिसमें मुझे कुछ बोलना है,डोलना है, और दर्शक हँस रहे हैं;अब कहूँगा,थी मुझी में कुछ कमी जो मैं तुम्हारी नाट्यशाला में विदूषक मात्र बनकर रह गया. काम जो तुमने कराया,कर गया; जो कुछ कहाया कह गया.
<poeM>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader, प्रबंधक
35,129
edits