भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अवतार एनगिल |संग्रह=सूर्य से सूर्य तक / अवतार एन...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=अवतार एनगिल
|संग्रह=सूर्य से सूर्य तक / अवतार एनगिल
}}
<poem>मेहलां केलि1
दालचीनी पर्वतों तले
रावी प्रवाह से परे
जोड़ गांठती खड्डों में
एक तलहट्टी---मैहला
मक्के के 'घाड़े'---जैसे जापानी बालाएं
धूपीले 'केमीनो' पहन
रचती हों
अनगिन लीलाएं
नील-सलेट घरों गिर्द
मैहला-घाटी अनंत स्वरों--गहरा नीर ले
तलहट्टी के पत्थरों तक
उतर जाती है
नीली छतों वाले लकड़ी के घर के
दुमंजिलों के झरोखों से
मिट्टी रा2 मोह
गुनगुनी धूप की टूटती किरणों-रचे
लिखणू3 देखता है
तृप्त पशु
सांझ के गहराते लाक्षा रंगों में
जापानी-खिलोनों से लगते हैं
भरते हैं
धवल काग---आख़िरी उड़ान
पर्वतों कटे अम्बर में
और तलहटी के आदि पत्थरों से
लांघते पानी के
अनुभव बूझते हैं
पत्थरों तराशा सृजन
स्थूल स्वरूपों में
शीत-शरद भोगता है
कार्तिक के पात
खड़बड़ाहट की थकावट तान
धरती पर जा लेटते हैं मक्की के डंठलों के धूप रंगे 'कैमीनो'
ठण्ड भीगी हवा के
शरद सहेजते हैं।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
1. चम्बा से लगभव दस किलोमीटर दूर, भरमौर की ओर, रावी किनारे बसा गांव।
2. रा- चम्याली बोली का 'का'
3. लिखणु----चम्बा के मांगलिक अवसरों पर की गई अलपना अथवा रंगोली ।</poem>
{{KKRachna
|रचनाकार=अवतार एनगिल
|संग्रह=सूर्य से सूर्य तक / अवतार एनगिल
}}
<poem>मेहलां केलि1
दालचीनी पर्वतों तले
रावी प्रवाह से परे
जोड़ गांठती खड्डों में
एक तलहट्टी---मैहला
मक्के के 'घाड़े'---जैसे जापानी बालाएं
धूपीले 'केमीनो' पहन
रचती हों
अनगिन लीलाएं
नील-सलेट घरों गिर्द
मैहला-घाटी अनंत स्वरों--गहरा नीर ले
तलहट्टी के पत्थरों तक
उतर जाती है
नीली छतों वाले लकड़ी के घर के
दुमंजिलों के झरोखों से
मिट्टी रा2 मोह
गुनगुनी धूप की टूटती किरणों-रचे
लिखणू3 देखता है
तृप्त पशु
सांझ के गहराते लाक्षा रंगों में
जापानी-खिलोनों से लगते हैं
भरते हैं
धवल काग---आख़िरी उड़ान
पर्वतों कटे अम्बर में
और तलहटी के आदि पत्थरों से
लांघते पानी के
अनुभव बूझते हैं
पत्थरों तराशा सृजन
स्थूल स्वरूपों में
शीत-शरद भोगता है
कार्तिक के पात
खड़बड़ाहट की थकावट तान
धरती पर जा लेटते हैं मक्की के डंठलों के धूप रंगे 'कैमीनो'
ठण्ड भीगी हवा के
शरद सहेजते हैं।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
1. चम्बा से लगभव दस किलोमीटर दूर, भरमौर की ओर, रावी किनारे बसा गांव।
2. रा- चम्याली बोली का 'का'
3. लिखणु----चम्बा के मांगलिक अवसरों पर की गई अलपना अथवा रंगोली ।</poem>