भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKRachna
|रचनाकार=नीरज दइया
|संग्रह=उचटी हुई नींद / नीरज दइया
}}
{{KKCatKavita}}
<Poem>
प्रेम होने पर
या प्रेम एक पहाड़ है
जिस पर चढ़ गया हूँ मैं ।हूं मैंै।
तुमने कहा-
मैं हूँ हूं अभी ज़मीन जमीन पर और रहना चाहती हूँहूं-इसी ज़मीन पर ।जमीन पर।
मैंने कहा-
मैं इंतज़ार करुँगा ।इंतजार करूंगा।
</poem>